मतदान करने में लोगों का उत्साह । कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ।


करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )

सातवें चरण में घोरावल  विधानसभा 400 के  वोट डालने को लेकर मतदाताओं में भरपूर उत्साह देखा गया लोग बढ़-चढ़कर मतदान  किये। कुछ लोगो का मतदाता पर्ची में नाम न होने के कारण उनमें रोष और काफी निराशा देखा गया इन लोगों का कहना था कि जानबूझकर मेरा नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है बूथ केकराही में कुछ समय के लिए वोटिंग मशीन में त्रुटि आई थी ,परंतु बाद उसको ठीक कर लिया गया वही  ऐलाही में नोडल अधिकारी द्वारा दूसरी मशीन लाई गई जिसमें एक घंटे के बाद वोटिंग शुरू हुआ।कुल मिलाकर देखा जाए तो मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था बहुत ही चुस्त-दुरुस्त थी । बेलाही में 803 में से 554, बाबुराही में 627 में 475  मतदान हुआ, पिपरा 550में 401, भैरो पुर  772/339,पीडरीया 767/536,पहिया 1106   पतेरी  489/354,ऐलाही 900/672,खैराही 1143,मोकरसिम 1256/927,बाबुराही 604/480,झाँकहि 953/617, तियरा 553/345, बहोरिका771/526,करकी 1300 963, फुलवारी 794/509,पांपी 2282/702,केकरा ही1345/1028,भरूहा 657/442,जुडवरिया1400/850,  वारी महेवा 1935/1400,परसौना 745/405,गौरी419/332, भैरोपुर 572/339,कसया कला1009/716,सिरसिया बसदेवा685/526 , मदार 814/493,बगही 953/604, पसही 966/512 मतदान हुआ  लगभग  74 प्रतिशत वही मतदान खत्म होने के बाद सभी लोग यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद देकर विदा हो गए

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति