केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन
तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश, बिहार प्रदेश, गुजरात, केरल, असम और पश्चिम बंगाल की निगरानी समिति की घोषणा तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्रीमान हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य जी के निर्देशन से किया गया। तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसान उत्पादक कंपनी (एफपीसी) के आपसी व्यापार को बढ़ावा देना, किसानों की आय दोगुना करने हेतु हर सम्भव प्रयास करना। तेजस्वी किसान मार्ट दो संगठनों के सहयोग से संचालित किया जा रहा जिसमे तेजस्वी संगठन न्यास जो 2012 से अनवरत समाज कल्याण का कार्य कर रहा है एवं दूसरा यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन (यू.एस.एफ.ए एफपीओ) जो किसान उत्पादक कंपनियों का राष्ट्रीय संघ (एसोसिएशन) के रूप में 2023 से अनवरत कार्य कर रहा है। जिसमे लगभग 1000 किसान उत्पादक कम्पनियों ने सदस्यता प्राप्त कर आपसी व्यापार प्रारम्भ किया हुआ है। ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा किसान उत्पादक कम्पनी को जागरूकता एवम आपसी व्यापार हेतु डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से एफपीओ को आपसी व्या...
Comments
Post a Comment