मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की अधिक रही भागीदारी



इटवा, सिद्धार्थनगर।   विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा में लोकतंत्र के महापर्व में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि इटवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर करीब 70% मतदान हुआ है। जिसमें खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम शनिचरा व भनवापुर विकास खण्ड के ग्राम कमसार व इटवा विकास खण्ड के ग्राम भावपुर व अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाता काफी उत्साहित दिखे। बताते चलें कि मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। मतदान को लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं काफी उत्साहित दिखी कतार बद्ध लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर हिस्सा लिया है। वहीं इटवा विकास खण्ड के ग्राम पकड़ी शुक्ल की निर्मला रीता शीला व अन्य महिलाओं ने बताया कि मतदान सबसे बड़ा दान है पहले मतदान इसके बाद जलपान किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर पुलिसया सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। शांति व्यवस्था में किसी प्रकार की खलल ना डाली जाए इसके लिए प्रशासनिक जिम्मेदारों ने पुख्ता इंतजाम कर रखा था।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति