मनुष्य अगर भगवान को अपना मान ले तो वह इस संसार के भाव से हो जाएगा पार : कथा व्यास रजनी भारद्वाज

 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ


 झालू में तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न





नगर के मनोकामना शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने उठाया धर्म लाभ



झालू  l नगर में श्री राम कृष्णा सेवा समिति धर्मशाला एवं आश्रम व समस्त झालु के  भक्तों की ओर मनोकामना शिव मंदिर पर  चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर पूज्य व्यास रजनी भरद्वाज जी ने भगवान शिव के विवाह की कथा श्रवण कराते हुए भगवान कपिल के पावन चरित्र ध्रुव जी के भक्ति गान की महिमा बताई जिसमे उंन्होंने बताया मनुष्य अगर भगवान को ही अपना मान ले तो वह इस संसार के भव से पार हो जाएगा

व्यास जी ने बताया की भगवान का नाम इस  संसार के बंधन से छूट ने का एक मात्र साधन है, भगवान शंकर जी का विवाह सती जी के साथ संपन्न

 प्रभु का नाम सब नामों से बढ़ कर और पाप रूपी पक्षियों के समूह के लिए  यह एक बधिक समान है ऐसे ही बहुत सी पावन कथाओ श्रवण कराया जिस मे झालु के सभी  भगवत भक्त आचार्य रोहित शर्मा व आज की कथा के परीक्षित अर्जुन अग्रवाल, ओमवीर सिंह आर्य , पंकज कुमार दक्ष, विपिन कुमार शर्मा, लोकेंद्र चौधरी, अमरोहा  से इत्यादि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न