वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कड़े निर्देश पर



*********************************

*देहात कोतवाली,बेहट,तीतरो एवम गागलहेडी,थाना मिर्जापुर पुलिस ने 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार,2 हुए फरार*

********************************* 

*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण,2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का सामान बरामद*

*********************************

*सहारनपुर*/

देहात कोतवाली,बेहट,तीतरो,गागलहेडी एवम थाना मिर्जापुर पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न मामलों 10 अपराधियों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है,जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो‌ गये।आपको बता दें,कि  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह  तथा पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अतुल शर्मा के कड़े निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड तेजी के साथ जारी है।इसी के तहत थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा थाने में दर्ज  एक चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों.खुर्शीद पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम हसनपुर तथा भूरा उर्फ शकील पुत्र फजल निवासी पुराना कलसिया रोड आजाद गार्डन थाना मण्डी को डी,ए,वी,पब्लिक स्कूल बेहट रोड के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। तथा उपरोक्त मुकदमा से  सम्बन्धित माल 1परात पीतल,1कटोरा पीतल एंव 1 बैट्रा बरामद किया है।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली पुलिस ने ही थाना देहात कोतवाली में दर्ज चोरी के मुक़दमे का सफल अनावरण करते हुए एक चोर साहिन पुत्र इनाम निवासी कस्बा गंगोह को चोरी की एक महेन्द्रा पिकप गाडी जिसकी नम्बर प्लेट बदली हुई के साथ किया गिरफ्तार।इसके अलावा थाना बेहट पुलिस ने एक ट्रक में अवैध खनन सामग्री के साथ खनन माफिया सनी पुत्र राजेंद्र को किया गिरफतार,जबकि इसके दो साथी भागने में सफल रहे।इसके अतिरिक्त थाना तीतरो प्रभारी बृजेश शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षक गुलाब  तिवारी ने एक दुष्कर्म के आरोपी अनीस पुत्र शफीक निवासी कस्बा तीतरो को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और इतना ही नहीं थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षक नवीन कुमार सेनी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से रसूलपुर फेक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर मुस्तकिम को चोरी के 2000 रूपये माल मशरूका के साथ किया गिरफ्तार।इसके अतिरिक्त थाना गागलहेडी पुलिस ने ही तीन और चोरों सलमान,साजिद एवम गुलशेर को चोरी के 70 किलो ग्राम सरसों के तेल सहित किया गिरफ्तार।इसके अलावा थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक नशा कारोबारी शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र शहजाद को 120 ग्राम अवैध चरस सहित पकड़ा।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/अनूप धीमान/मौ,अली मिर्जा*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति