भारतीय जनता पार्टी के रैली को संबोधित करने एक्टर दिनेश लाल यादव व अम्रपाली घोरावल क्षेत्र में आये




संवादाता  प्रद्युम्नकुमार घोरावल


भारतीय जनता पार्टी के रैली  विधान सभा घोरावल 400 को संबोधित करने एक्टर(भोजपुरी सितारे) दिनेश लाल यादव( निरहुआ )व अम्रपाली (भोजपुरी सितारों) आये और क्षेत्रीय विधायक  डा०अनिल कुमार मौर्य व तमाम सहयोगी कार्यकर्ताओं व सहयोगी प्रचारकक इस रैली कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से संपन्न किया गया जिसमें दिनेश लाल यादव जनसैलाब के माध्यम से आम जनमानस को सुझाव दिया कि भाजपा सरकार की कार्य बहुत सराहनीय है जिससे आप लोगों से अनुरोध है कि अबकी बार भाजपा सरकार डबल इंजन की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है सत्ता में

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध