भदोही- भदोही पुलिस का एक्शन अन्तर्जनपदीय चोरों की हुई गिरफ्तारी व माल की बरामदगी



सवांददाता- अनूप कुमार मिश्रा, भदोही

 उ प्र भदोही जनपद में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर व शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त मे चोरी की 1 बुलेरो व 1 मोटर साइकिल वाहन व 1 अदद पिस्टल 32 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस व 1 अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस व 10 पेटी नाजायज देशी शराब व बरामद 13665/- रूपये के साथ वाहन चोर व शराब तस्कर गिरफ्तार 


पुलिस अधीक्षक भदोही महोदय द्वारा जनपद मे चोरी, लूट, हत्या व शराब तस्करी के अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु  जनपद के समस्त थाना प्रभारी व क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में  अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी भदोही श्री प्रयांक जैन के कुशल निर्देशन  में  दिनांक 12.06.21 को क्राइम ब्रांच व कोतवाली भदोही की संयुक्त टीम को शातिर  अभियुक्तगण 1. रामचन्द्र मौर्य पुत्र दयाशंकर मौर्य निवासी कोल्हुआ पाण्डेपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही 2. रेहान उर्फ मुन्ना पुत्र शौकत उर्फ बल्ले निवासी कुल्हमनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही 3. शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही 4. बृजेश सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी गिर्धकोट थाना हण्डियां जनपद प्रयागराज 5. जय सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी गड़ौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही  द्वारा चोरी की 1 बुलेरो व 1 मोटर साइकिल वाहन व 1 अदद पिस्टल 32 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस व 1 अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस व 10 पेटी नाजायज देशी शराब, 1 अदद कटर, 1 अदद लोहे का रम्मा  के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है  । जिसके सम्बन्ध में थाना भदोही में मु0अ0सं0 127/2021 धारा 401/41/411/413/414/34 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 128/2021 धारा 3/25 Arm Act, मु0अ0सं0 129/2021 धारा 3/25 Arm Act, मु0अ0सं0 130/2021 धारा 60 आबकारी अधिनिमय, मु0अ0सं0 131/2021 धारा 60 आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया  है । उक्त वाहन चोर शराब तस्कर ज्यादातर बंद शराब की दुकान का ताला तोड़ कर शराब चुराते है तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान बैंक आदि मोटर साइकिल गाड़िया चुराकर पड़ोस के जनपदो मे बेचते  है । अभियुक्तगण दिनांक 12.06.21 को चोरी करने के उद्देश्य से भिखारीपुर मैदान मे इकट्ठा हुए थे कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त शिवपूजन विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात निवासी औराई मौके से ही भागने में सफल रहा।


पूछताक्ष का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि हमलोग गिरोह बनाकर भदोही व जनपद प्रयागराज के कई थाना क्षेत्र से व वाराणसी के कई थाना क्षेत्र देशी शराब की दुकान का ताला सटर तोड़कर शराब निकाल कर चोरी की बुलेरो से ही हमलोग बृजेश सिंह व सोनू सिंह उपरोक्त को आधे दाम पर बेचते है उससे जो पैसा मिलता है हमलोग आपस मे बाट कर अपनी जरूरतो को पूरा करते है। आज कहीं सटर तोड़कर चोरी करने के लिए इकट्ठा हुए थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।  


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- 

1. रामचन्द्र मौर्य पुत्र दयाशंकर मौर्य निवासी कोल्हुआ पाण्डेपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही 

2. रेहान उर्फ मुन्ना पुत्र शौकत उर्फ बल्ले निवासी कुल्हमनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही 

3. शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही 

4. बृजेश सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी गिर्धकोट थाना हण्डियां जनपद प्रयागराज 

5. जय सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी गड़ौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही  


गिरफ्तारी का दिनांक- 12.06.21  समय 19.30 बजे स्थान- भिखारीपुर मैदान


बरामदगी- 1 बुलेरो व 1 मोटर साइकिल वाहन व 1 अदद पिस्टल 32 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस व 1 अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस व 10 पेटी नाजायज देशी शराब, 1 अदद कटर, 1 अदद लोहे का रम्मा, बेचे गये चोरी की शराब से प्राप्त शेष धन 13665/- रूपये

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति