सोनभद्र- पूर्व प्रधान द्वारा कार्यस्थल से निर्माण सामग्री उठा ले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश



करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

अस्थानीय थाना क्षेत्र के पापी गांव में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु एवम् कूड़ा गड्ढा के निर्माण हेतु पूर्व प्रधान रंजीत मौर्य द्वारा निर्माण सामग्री मंगाई गई थी। चुनाव में रंजीत मौर्य पराजित हो गए। नव निर्वाचित प्रधान नागेंद्र मौर्य चुने गए हैं। इसी बीच पूर्व प्रधान द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना दिए कार्य स्थल पर बची हुई सामग्री ट्रैक्टर ट्राली से उठा ले गए। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों व ग्राम प्रधान को हुई तो ग्रामीण एवम् ग्राम पंचायत सदस्यों में आक्रोश पनपने लगा है। ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने बताया कि उक्त बात की जानकारी मुझे भी है परन्तु पूर्व प्रधान द्वारा ऐसा क्यों किया गया, हमारे समझ में नहीं आ रहा है। यदि उनको ले जाना ही था तो हमे और सचिव को भी बुला लिए होते, फिर आगे जैसा निर्णय होता वे करते। परंतु सरकारी सार्वजनिक संपत्ति को उठा ले जाना बिलकुल न्यायोचित नहीं है। इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह ने सेल फोन पर बताया कि जो निर्माण सामग्री इस्तेमाल के लिए रखी गई थी, उसका भुगतान नहीं हुआ है। इस लिए पूर्व प्रधान ले गए होंगे। परंतु ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त या चुनाव के बाद क्यों नहीं ले गए इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी व पूर्व प्रधान की मिली भगत समझ में नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने डीपीआरओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निष्पक्ष जांच कराने  एवम् दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति