सहारनपुर- एसएसपी एवम एस,पी,सिटी के लगातार पैदल मार्च से आई कोरोना मरीजों की संख्या भारी गिरावट,239 पर हुई धडाम

 


मास्क ना लगाने तथा बेवजह सड़कों पर मटर-गस्ती करने वालो पर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई


बिना मास्क वाले 153 लोगों पर पुलिस की कार्रवाई,वसूला 32,200 का सम्मन शुल्क



           ✍️ कमल कश्य ✍️

    


*सहारनपुर*/

कोरोना महामारी को लेकर जहां एक ओर लोगो द्वारा मास्क ना लगाकर बेवजह सड़कों पर मटर-गस्ती करने का जो रूख अपनाया जा रहा है,वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा तथा पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार के सख्त निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर चालान की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है।जनपद पुलिस ने मास्क ना लगाने पर 153 लोगों का चालान कर वसूला 32,200 का सम्मन शुल्क।इतना ही नहीं एस,पी,सिटी राजेश कुमार स्वम भारी पुलिस बल के साथ हर रोज सड़कों पर पैदल मार्च कर मास्क ना लगाने वाले लोगों को पहले तो सख्त हिदायत के साथ समझाया जा रहा है,और उनके ना मानने पर बाद में उन पर चालान की प्रक्रिया को भी पुरा किया जा रहा है।एसएसपी एवम एसपी,सिटी के सख्त निर्देश पर मई माह में पुलिस हजारों लोगों का चालान काट लाखों रूपये का जुर्माना वसूल चुंकि है,परन्तु एसएसपी तथा एसपी-सिटी के सख्ताई के चलते,अब यही जुर्माना हजारों में ही शेष रह गया है।जबकि अपने पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक-नगर द्वारा महानगर वासियों को सख्त हिदायत के साथ बार-बार अपील की जा रही है,कि कोरोना महामारी को हल्के में ना लें यह एक ऐसी महामारी है,जो आपके व आपके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकती है,इस बिमारी से बचने के लिए घरों में रहे,सुरक्षित रहे,जब जरूरी हो घरों से बाहर निकले वो भी मास्क लगाकर तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है,और बिना मास्क के ही सड़कों पर मटर-गस्ती कर ऐसी घातक बिमारी को गले लगा रहे है।पुलिस भी अपना काम कर रही है,ओर ऐसे लोगों के धड़ाधड़ चालान कर उन्हें सबक सिखाने मे लगी है।पुलिस द्वारा 11 तथा 12 जून को बिना मास्क वाले 153 लोगों पर चालान की कार्रवाई कर वसूला 32,200 का सम्मन शुल्क।एस,पी,सिटी राजेश कुमार ने बताया,कि वैश्विक महामारी घातक बिमारी है,इस बिमारी से बचें जहां तक बचना हो,घरों में रहो सुरक्षित रहो।हम आपको बता दें,कि एसएसपी डा,एस,चन्नप्पा तथा एस,पी,सिटी राजेश कुमार लगातार शहर की सड़कों पर पैदल मार्च पर है,यही कारण है जो सहारनपुर मे कोरोना मरीजों संख्या 239 पर गिरकर धड़ाम हो गयी।अधिकत्तर कोरोना पेसन्ट स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लोट रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति