भाजपा जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्ययोजना बैठक सम्पन्न




सोनभद्र।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला कार्ययोजना बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।



बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य ने की तथा संचालन का दायित्व जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह गौतम ने निभाया।


मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पंचायत चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का माध्यम है और कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा से इसमें जुटना होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 के बाद जिले में नई नगर पंचायतें और नगर पालिका परिषद के सृजन के साथ सीमा विस्तार किया गया है। इसके चलते कई ग्राम पंचायत और राजस्व ग्राम शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। अब शहरी क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायतों को हटाने तथा शेष बचे राजस्व ग्रामों को समीपवर्ती ग्राम पंचायतों में मिलाने का कार्य किया जाएगा।


अनिल सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रदेश में 57,691 ग्राम पंचायतें तथा 826 क्षेत्र पंचायतें हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत और कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही पंचायत चुनाव में सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संगठन ने कार्ययोजना बनाई है, उसी के अनुरूप सोनभद्र का संगठन मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करेंगे तथा पंचायत चुनाव में एक बार फिर कमल खिलाने का कार्य करेंगे।


बैठक में जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, संतोष शुक्ल, शंभूनारायण सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, बी. एन. गुप्ता, कैलाश बैसवार, दिलीप पांडे, यादवेंद्र द्विवेदी, रामसुंदर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, अमरनाथ पटेल, नरसिंह पटेल, सीमा गुप्ता, विमलेश चौबे, शारदा खरवार, दिलीप चौबे, विनय श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, दीपक शाह, संजय केशरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक का समापन संगठन की मजबूती और आगामी पंचायत चुनाव में विजय प्राप्ति के संकल्प के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न