एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन




नई दिल्ली। रविवार, 07 सितंबर 2025 को “तेजस्वी किसान मार्ट” की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा किया गया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एस. के. सिंह (Erde Agro Pvt. Ltd.) और मुख्य वक्ता के रूप में श्री प्रकाश पांडेय (Tejasvi Kisan Mart) उपस्थित रहे।


इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग को मजबूत करना, किसानों को सीधे बाजार से जोड़ना तथा स्थानीय कृषि उत्पादों के लिए नए अवसरों को बढ़ावा देना रहा। प्रतिभागियों ने इन विषयों पर गहराई से चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए।


मीटिंग में शामिल एफपीओ प्रतिनिधि

मीटिंग में गुजरात से महेश भाई, महाराष्ट्र से सुमित कावले, बंगाल से भोलानाथ महतो, मध्य प्रदेश से राम सेवक कुशवाहा, आकाश पटेल, राम सिंह, केरल से अनूप रमन, राजस्थान से लक्मण राम, हरविंदर सिंह, तेलंगाना से एन. शंकरैया, उत्तर प्रदेश से सभा लाल पटेल, अखिलेश शुक्ल, त्रिलोकी नाथ, राम कृष्णा, नेम सिंह, बिहार से रंजन कुमार आदि ने चर्चा में भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने मिलकर किसानों के हित में सहयोग बढ़ाने और व्यापार के नए रास्ते खोजने पर बल दिया।


श्री एस. के. सिंह ने कृषि व्यापार में नवाचार और निवेश के अवसरों पर विचार रखते हुए कहा कि किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की आवश्यकता है, जबकि श्री प्रकाश पांडेय ने किसानों को स्थानीय स्तर पर संगठित कर आपसी व्यापार और निर्यात को बढ़ावा देने पर बल दिया।


कार्यक्रम में शामिल प्रतिनिधियों ने यह भी स्वीकार किया कि तकनीकी साधनों, डिजिटल प्लेटफार्मों और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से किसानों को बेहतर मूल्य और अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। सेमिनार में विभिन्न राज्यों से जुड़े एफपीओ प्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग को और सशक्त बनाने के लिए कई प्रस्ताव भी रखे।


तेजस्वी किसान मार्ट का विस्तार

मीटिंग में उत्तर प्रदेश में “तेजस्वी किसान मार्ट” के उद्घाटन को लेकर भी चर्चा की गई। सभी ने इसे किसानों की पहुंच और व्यापार के लिए एक नया अवसर बताते हुए समर्थन किया।


“तेजस्वी किसान मार्ट” की टीम ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल किसानों की समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंत में सभी ने मिलकर किसानों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।


यह कार्यक्रम किसान समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है और आने वाले समय में एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग को नई दिशा देने वाला साबित होगा।


🌱 साझा प्रयास – किसान समृद्धि की ओर 🌱

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध