वैशाली में होगा तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर का भव्य शुभारंभ
मुद्रिका कृषक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय वैशाली, 29 सितम्बर 2025। मुद्रिका कृषक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम विविपुर, प्रखंड पटेही बेलसर, वैशाली द्वारा आज निदेशक मंडल (BOD) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 12 अक्टूबर 2025 को तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर के भव्य शुभारंभ का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी के चेयरमैन श्री रजनीश कुमार ने की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यह आयोजन किसानों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को सीधा बाजार मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर तेजस्वी किसान मार्ट के प्रदेश प्रभारी श्री रमेश कुमार सिंह की प्रमुख उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। बैठक में यह तय हुआ कि शुभारंभ समारोह में किसानों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, साथ ही किसानों को एफपीसी से जुड़ने के लाभ और बाज़ार ...