तेजस्वी किसान मार्ट के नेतृत्व में वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन, 300 से अधिक FPOs की ऐतिहासिक सहभागिता




लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

तेजस्वी किसान मार्ट (तेजस्वी संगठन न्यास व यूनिवर्सल सोनांचल फॉर्मर एसोसिएशन) के नेतृत्व में आज एक महत्वपूर्ण वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित देश भर से 300 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) ने भाग लिया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के FPOs के बीच आपसी व्यापार को बढ़ावा देना और उत्पादों के आदान-प्रदान के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण को गति देना था।



इस संगोष्ठी की अध्यक्षता ई. प्रकाश पाण्डेय (संस्थापक, तेजस्वी किसान मार्ट) ने की, जबकि राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हिमांशु चतुर्वेदी ने कुशल संचालन किया।



विभिन्न राज्यों से प्रमुख सहभागिता:


महाराष्ट्र

  श्री सुमीत कवाड़े ने नासिक प्याज और अन्य उत्पादों के राष्ट्रीय व्यापार की जानकारी दी। उन्होंने आगामी एक माह में स्टोर स्थापना की योजना साझा की।


गुजरात

  श्री महेश भाई ने गुजरात के उत्पादों के आपसी व्यापार पर प्रकाश डाला।


बिहार

  श्री महंत मृत्युंजय दास (राष्ट्रीय संयोजक, संचालन समिति) व श्री केशव प्रसाद (अध्यक्ष, बिहार स्टोर संचालन समिति) ने नए स्टोरों की स्थापना और यूपी-बिहार के आपसी व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की।


पश्चिम बंगाल

  श्री मुकुल अधिकारी (BDM) व श्री भोलानाथ महतो (स्टोर संचालक, पुरुलिया) ने मक्का व अन्य स्थानीय उत्पादों की जानकारी दी और नए स्टोरों की योजना साझा की।


असम

  श्री कुरूसर टाइमुंग, श्री लोग बीर बे और श्री कृष्णा कोच्च ने अदरक, हल्दी, सुपाड़ी, मिर्च सहित अन्य उत्पादों की जानकारी दी और स्टोर स्थापना की योजना पर चर्चा की।


तेलंगाना

  श्री एन शंकर ने तमिलनाडु के उत्पादों को यूपी एवं अन्य राज्यों के साथ आपसी व्यापार के अवसरों पर विचार साझा किया।


उत्तर प्रदेश

  श्री सतीश कुमार (लखनऊ) और श्री मार्कण्डेय पाठक (वाराणसी) ने एक्सपोर्ट व स्थानीय ट्रेड के महत्व पर प्रकाश डाला।


श्री आयुष अग्निहोत्री स्टेट कॉर्डिनेटर (ई-नाम, लखनऊ) ने विभागीय योजनाओं, एफपीओ सहयोग कार्यक्रमों और व्यापार के डिजिटल माध्यमों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागी एफपीओ प्रतिनिधियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित होने के मार्ग बताए।



ई. प्रकाश पाण्डेय ने जानकारी दी कि जैसे ही देश के 10 राज्यों में तेजस्वी किसान मार्ट के स्टोर स्थापित हो जाएंगे, विदेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दुबई में एक एक्सपोर्ट स्टोर की स्थापना की जाएगी। यह पहल भारतीय कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध