तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध



तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध


 तेजस्वी किसान मार्ट जो कि यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन व तेजस्वी संगठन न्यास के आपसी सहयोग से संचालित प्रतिष्ठान है। जिसका उद्देश्य किसानों व किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के उत्थान एवं आपसी व्यापार हेतु कार्यरत है। जिससे किसानों को आर्थिक मजबूत बनाने में मदद मिल सके। तेजस्वी किसान मार्ट का मूल उद्देश्य *उत्पादक से उपभोक्ता* के सफर में एफपीओ की प्रमुख भागेदारी को सुनिश्चित करना जिससे उत्पादक  (किसान) को उसके उत्पाद का उचित मूल्य और उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा सके। तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा आज देश के 12 राज्यो (उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश इत्यादि) में किसान उत्पादक कंपनियों को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है। और एफपीओ से एफपीओ आपसी व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके। इसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा देश का प्रथम स्टोर बिहार प्रदेश के मुज़्ज़फ़रपुर जनपद में 3 दिसंबर को सुभारम्भ होना सुनिश्चित किया गया है। जो की देश के एफपीओ के लिए मिसाल के रूप में काम करेगा। देश का पहला जनपद मुज़्ज़फ़रपुर होगा जहां एक स्थान पर 200 से अधिक एफपीओ द्वारा उत्पादित उत्पाद एक स्टोर पर उपलब्ध होगा। इस कार्यक्रम में 12 प्रदेश के एफपीओ प्रतिनिधि अपनी सहभागिता करेंगे। तेजस्वी किसान मार्ट के स्टोर संचालन हेतु एक संचालन समिति का गठन बिहार प्रदेश के प्रभारी श्रीमान देवशंकर (गुड्डू) सिंह जी निर्देशानुसार संचालन समिति के प्रमुख श्रीमान महंत मृत्युंजय दास जी निर्देशक रूपवाड़ा मडवन फेड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा संचालन समिति की न्युक्ति की गई जो निम्नवत है।  श्रीमान सुनील कुमार सुमन जी-  बुढ़िया मईया फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बैशाली, श्रीमान भाग्यनारायन राय जी एवं श्रीमान उमेश राय जी मड़वन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, श्रीमान हर्षवर्द्धन मिश्र युवा खेतिहर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, विशेष आमंत्रित श्रीमान रमेश कुमार सिंह जी इत्यादि 5 सदस्यी संचालन समिति का गठन संचालन समिति के प्रमुख द्वारा किया गया। 

संचालन समिति के प्रमुख द्वारा तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर सुभारम्भ व संचालन हेतु निर्मित की गई है।

तेजस्वी किसान मार्ट संचालन समिति के प्रमुख द्वारा बताया गया कि बिहार व मुज़्ज़फ़रपुर जनपद वासियों के लिये अत्यंत सौभाग्य की बात है कि देश का यह पहला स्टोर होगा जहाँ पर लगभग 200 किसान उत्पादक कंपनियों के हजारों शुद्ध व पोषक उत्पाद एक स्टोर पर उपलब्ध होंगे। जो सीधा उत्पादक के पहुँच तक उपलब्ध होंगे। इस स्टोर के बाद बिहार राज्य के हर बड़े शहर में एक एक स्टोर प्रारम्भ करने का उद्देश्य है जिससे बिहार की जनता को शुद्ध बिना मिलावट का खाद्यान उपलब्ध करवाया जा सके। जिसकी सुरुआत एफपीओ के सदस्यों के माध्यम से किया जायेगा। जिसमे जनपद के चयनित एफपीओ को ही मौका मिलेगा जिनको तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा संचालित इस परियोजना से जोड़ा जायेगा। श्रीमान गुड्डू सिंह प्रभारी बिहार प्रदेश द्वारा बताया गया कि बिहार प्रदेश का पहला स्टोर मुज़्ज़फ़रपुर में 3 दिसंबर को प्रारम्भ करने के बाद एक 10 सदस्यी कमेटी का गठन किया जायेगा जिनके पास तेजस्वी किसान मार्ट स्थापना व संचालन का पूरा अधिकार सुरक्षित होगा। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र के एफपीओ का चुनाव कर इस प्रमुख समिति का सदस्य बनाया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न