पशुवों के इलाज हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 पर सम्पर्क करें।

 टोल फ्री नम्बर 1962  पशु एम्बुलेंस



1962 टोल फ्री घर बैठे पशुवों का इलाज मोदी सरकार की अनोखी पहल पशु पालकों के लिये वरदान साबित हो रही। अब पशुवों के गंभीर बीमारियों का इलाज घर बैठे ही मोबाइल वेटनरी यूनिट (एम्बुलेंस सेवा) द्वारा दिया जा रहा। सिर्फ डायल करे। 1962

भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसान पशुपालकों की सुविधा हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2023 में 1962 टोलफ्री नम्बर जारी किया गया। जो कि पशु पालकों के घर घर जाकर पशुवों का इलाज किया जाता है। सुबह 9 से 7 बजे शाम तक आकस्मिक सेवा एवं फिक्स रूट पर प्रतिदिन 3 ग्राम पंचायतों का विजिट एवं ग्राम सभावो मे शिविर लगा कर दवावो का वितरण भी किया जाता है। समय समय पर टैगिंग, टीकाकरण और बीमा सरकार के नियमानुसार कराया जाता है। सरकार द्वारा शुल्क निर्धारण क्रमशः बड़े पशुवों (गाय, भेस,) का 5 रु प्रति पशु, 2 रु छोटे पशु (बकरी, भेड़) एवं पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) 10 रु. प्रति जानवर सोनभद्र जिले का निगरानी डॉ राहुल राज नोडल मोबाइल वेटनरी यूनिट सोनभद्र, मण्डल सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह,  पशु चिकित्सक डॉ मनीष कुमार जी मोबाइल वेटनरी यूनिट, अविनाश राव (एम.टी.पी), अंजनी पाण्डेय (पायलट), आशीष श्रीवास्तव, संदीप कुमार, सहायक एवं वेक्सिनेटर मोबाइल वेटनरी यूनिट (एम्बुलेंस सेवा) प्रतिदिन सोनभद्र के अलग अलग विकास खंडों में विजिट किया जाता है आज उसी क्रम में करमा, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, चोपन में विजिट किया गया है।

डॉ मनीष व उनकी टीम के द्वारा पशुवों को हर सम्भव इलाज का किया जा रहा प्रयास।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध