शामली एसके आर्य शिक्षा समिति चुनाव अधिकारी शामली पंजीकरण नियमवाली का खुला उल्लंघन।





 श्री सत्यनारायण शिक्षा समिति के चुनाव में चुनाव अधिकारी एस के आर्य  के पक्षपातपूर्ण रवैया के कारण हो रहे नियमों के उल्लंघन पर उच्च अधिकारी सख्त चुनाव अधिकारी को दिया निर्देश के नियमों के अनुरूप ही कराए जाएं चुनाव

गौरतलब है कि श्री सत्यनारायण शिक्षा समिति रेलवे रोड शामली की प्रबंध कारिणी के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है कपिल तायल द्वारा चुनाव अधिकारी को नामांकन के दिन नियमों का उल्लंघन होने के कारण आपत्ति दर्ज कराई गई थी कि उक्त चुनाव में सोसाइटी बाइलॉज की धारा 8 क की उप धारा 3 का उल्लंघन किया जा रहा है जिस पर चुनाव अधिकारी द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए उक्त आपत्ती को एक तरफा खारिज कर दिया था इसके पश्चात चुनाव अधिकारी के पक्षपात पूर्ण रवैया के विरुद्ध कपिल तायल द्वारा सहायक रजिस्ट्रार सोसाइटी सहारनपुर को अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए समस्त प्रकरण से अवगत कराया तथा यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2016 में भी रोजगार कार्यालय द्वारा भविष्य में होने वाले चुनाव में सोसाइटी बायलॉज के नियमों के अनुरूप ही चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था जिसका की चुनाव अधिकारी द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी उल्लंघन किया जा रहा है चुनाव अधिकारी द्वारा किए जा रहे नियमों के उल्लंघन को रजिस्ट्रार महोदय ने गंभीर मानते हुए चुनाव को नियमों के अनुरूप ही कराने का दोबारा निर्देश दिया है। 



रिपोर्ट: रवि संगल, तेजस्वी न्यूज़ ब्यूरो चीफ 

जिला शामली।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध