तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध तेजस्वी किसान मार्ट जो कि यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन व तेजस्वी संगठन न्यास के आपसी सहयोग से संचालित प्रतिष्ठान है। जिसका उद्देश्य किसानों व किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के उत्थान एवं आपसी व्यापार हेतु कार्यरत है। जिससे किसानों को आर्थिक मजबूत बनाने में मदद मिल सके। तेजस्वी किसान मार्ट का मूल उद्देश्य *उत्पादक से उपभोक्ता* के सफर में एफपीओ की प्रमुख भागेदारी को सुनिश्चित करना जिससे उत्पादक (किसान) को उसके उत्पाद का उचित मूल्य और उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा सके। तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा आज देश के 12 राज्यो (उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश इत्यादि) में किसान उत्पादक कंपनियों को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है। और एफपीओ से एफपीओ आपसी व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके। इसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा देश का प्रथम स्टोर बिहार प्रद...