Posts

Showing posts from November, 2024

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध

Image
तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध  तेजस्वी किसान मार्ट जो कि यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन व तेजस्वी संगठन न्यास के आपसी सहयोग से संचालित प्रतिष्ठान है। जिसका उद्देश्य किसानों व किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के उत्थान एवं आपसी व्यापार हेतु कार्यरत है। जिससे किसानों को आर्थिक मजबूत बनाने में मदद मिल सके। तेजस्वी किसान मार्ट का मूल उद्देश्य *उत्पादक से उपभोक्ता* के सफर में एफपीओ की प्रमुख भागेदारी को सुनिश्चित करना जिससे उत्पादक  (किसान) को उसके उत्पाद का उचित मूल्य और उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा सके। तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा आज देश के 12 राज्यो (उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश इत्यादि) में किसान उत्पादक कंपनियों को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है। और एफपीओ से एफपीओ आपसी व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके। इसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा देश का प्रथम स्टोर बिहार प्रद...

पशुवों के इलाज हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 पर सम्पर्क करें।

Image
  टोल फ्री नम्बर 1962  पशु एम्बुलेंस 1962 टोल फ्री घर बैठे पशुवों का इलाज मोदी सरकार की अनोखी पहल पशु पालकों के लिये वरदान साबित हो रही। अब पशुवों के गंभीर बीमारियों का इलाज घर बैठे ही मोबाइल वेटनरी यूनिट (एम्बुलेंस सेवा) द्वारा दिया जा रहा। सिर्फ डायल करे। 1962 भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसान पशुपालकों की सुविधा हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2023 में 1962 टोलफ्री नम्बर जारी किया गया। जो कि पशु पालकों के घर घर जाकर पशुवों का इलाज किया जाता है। सुबह 9 से 7 बजे शाम तक आकस्मिक सेवा एवं फिक्स रूट पर प्रतिदिन 3 ग्राम पंचायतों का विजिट एवं ग्राम सभावो मे शिविर लगा कर दवावो का वितरण भी किया जाता है। समय समय पर टैगिंग, टीकाकरण और बीमा सरकार के नियमानुसार कराया जाता है। सरकार द्वारा शुल्क निर्धारण क्रमशः बड़े पशुवों (गाय, भेस,) का 5 रु प्रति पशु, 2 रु छोटे पशु (बकरी, भेड़) एवं पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) 10 रु. प्रति जानवर सोनभद्र जिले का निगरानी डॉ राहुल राज नोडल मोबाइल वेटनरी यूनिट सोनभद्र, मण्डल सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह,  पशु चिकित्सक डॉ मनीष कुमा...

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

Image
  तेजस्वी किसान मार्ट  द्वारा उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश, बिहार प्रदेश, गुजरात, केरल, असम और पश्चिम बंगाल की निगरानी समिति की घोषणा  तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्रीमान हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य जी के निर्देशन से किया गया। तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसान उत्पादक कंपनी (एफपीसी) के आपसी व्यापार को बढ़ावा देना, किसानों की आय दोगुना करने हेतु हर सम्भव प्रयास करना। तेजस्वी किसान मार्ट दो संगठनों के सहयोग से संचालित किया जा रहा जिसमे तेजस्वी संगठन न्यास जो 2012 से अनवरत समाज कल्याण का कार्य कर रहा है एवं दूसरा यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन (यू.एस.एफ.ए एफपीओ) जो किसान उत्पादक कंपनियों का राष्ट्रीय संघ (एसोसिएशन) के रूप में 2023 से अनवरत कार्य कर रहा है। जिसमे लगभग 1000 किसान उत्पादक कम्पनियों ने सदस्यता प्राप्त कर आपसी व्यापार प्रारम्भ किया हुआ है। ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा किसान उत्पादक कम्पनी को जागरूकता एवम आपसी व्यापार हेतु डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से एफपीओ को आपसी व्या...

कोटेदार संघ जिला अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र उपजिलाधिकारी घोरावल को सौपा

Image
घोरावल सोनभद्र ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मंगलवार को तहसील क्षेत्र के घोरावल और कर्मा ब्लॉक के कोटेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम (    घोरावल को लाभांश बढ़ाने व मानदेय देने को लेकर एक  ज्ञापन सौंपा। कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने बताया कि अन्य प्रदेशों में ₹200 प्रति कुंतल कमिशन दिया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 90 रुपया प्रति कुंतल कमीशन दिया जाता है, प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है जबकि गुजरात में ₹20000 मानदेय प्रतिमाह दिया जाता है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी ₹200 प्रति कुंतल या ₹20000 मानदेय दिया जाए। हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 4 दिसंबर को हम जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करने हेतु बाध्य होंगे। तहसील क्षेत्र के उपस्थित दर्जनों कोटेदारों ने बताया कि कोटेदार गांव में आयुष्मान कार्ड, यूनिट की फीडिंग व केवाईसी सहित अन्य कार्य निः शुल्क करते हैं । तथा सरकार द्वारा कोविड काल से ही खाद्यान्न का वितरण निः शुल्क कराया जा रहा है। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों म...