तेजस्वी न्यूज़- एक बार फिर साफ हुई सहारनपुर की हवा, इतनी साफ कि 150 किमी दूर हिमालय आने लगा नजर..

 सहारनपुर ख़बर.





सहारनपुर:- कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश भर में 24 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है, इसके चलते पर्यावरण और नदियां बहुत तेजी से स्वच्छ हो रही हैं, 24 घण्टों से हो रही बारिश से हवा में प्रदूषण के तौर पर उड़ने वाले कण गायब हो चुके हैं, यही वजह है कि अब बर्फ से ढकी पहाड़ियां, पर्वत श्रृंखलाएं साफ दिखाई देने लगी हैं, इस प्रकार से हिमालय की चोटियां दिखना दुर्लभ घटना ही मानी जाती है, पिछले वर्ष 2020 अप्रैल में हमने काफी साल बाद ये श्रृंखलाएं नंगी आंखों से देखी थी और ये अक्सर तभी दिखाई देती हैं जब शाम या सुबह के समय तेज बारिश के बाद पहाड़ों पर और जिले में मौसम एकदम साफ हो जाए और सूरज की चमक काफी कम हो, तभी ये हिमालय की श्रृंखलाएं दिखाई देती हैं, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते पॉलूशन घटकर बहुत कम हो गया है, जिस कारण से पहले भी कभी इतना बढ़िया पर्यावरण नहीं हुआ होगा, *अब हम उस व्यक्ति जिसने यह फोटोग्राफ अपने कैमरे से खींचा है उनके बारे में जानकारी दे रहे है, उनका नाम है दुष्यंत कुमार आयकर अधिकारी(इंकम टैक्स ऑफिसर) सहारनपुर है, उन्होंने वैशाली विहार सहारनपुर अपनी छत से फोटोग्राफ खींची है, उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह वह छत पर अपने परिवार के साथ आए तो उन्हें ये पहाड़ियां नजर आईं, तब फटाफट वह अपना कैमरा उठाकर लाए और उन्होंने यह अद्भुत तस्वीरें अपने कैमरे से खींची है, बारिश के बाद खुले मौसम में चमक रही यमनोत्री/गंगोत्री की खूबसूरत पहाड़ियों की श्रृंखला को उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है,* ये पहाड़ियां एयर डिस्टेंस के हिसाब से 150 से 200 किलोमीटर दूर बताई जा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति