Posts

Showing posts from June, 2025

महाराष्ट्र राज्य की वर्चुअल संगोष्ठी बनी ऐतिहासिक पहल, 12 राज्यों के प्रतिनिधियों ने साझा किए विचार

Image
तेजस्वी किसान मार्ट के तत्वावधान में आयोजित हुई पहली परिचयात्मक संगोष्ठी, एफपीओ व्यापार सहयोग की दिशा में बढ़ा महत्वपूर्ण कदम 22 जून 2025 — तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य की पहली परिचयात्मक वर्चुअल संगोष्ठी ने देशभर के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के बीच नई व्यापारिक संभावनाओं का शुभारंभ किया है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार दिनांक २२-०६-२५ को किया गया, जिसमें महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आपसी व्यापार सहयोग के नए आयामों पर विचार-विमर्श किया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य राज्यों के एफपीओ के बीच मजबूत पारस्परिक व्यापार संबंध स्थापित करना था। इस मंच के माध्यम से किसानों और एफपीओ को स्थानीय कृषि उत्पादों, भंडारण, स्टोर प्रबंधन और विपणन के व्यवहारिक सुझावों का अवसर मिला। इसके साथ ही, सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में राज्यवार व्यापार मेलों और प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हिमांशु चतुर्वेदी, मीडिया प्रमुख श्री राजीव पांडेय, और संस...

तेजस्वी किसान मार्ट के नेतृत्व में वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन, 300 से अधिक FPOs की ऐतिहासिक सहभागिता

Image
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। तेजस्वी किसान मार्ट (तेजस्वी संगठन न्यास व यूनिवर्सल सोनांचल फॉर्मर एसोसिएशन) के नेतृत्व में आज एक महत्वपूर्ण वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित देश भर से 300 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) ने भाग लिया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के FPOs के बीच आपसी व्यापार को बढ़ावा देना और उत्पादों के आदान-प्रदान के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण को गति देना था। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता ई. प्रकाश पाण्डेय (संस्थापक, तेजस्वी किसान मार्ट) ने की, जबकि राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हिमांशु चतुर्वेदी ने कुशल संचालन किया। विभिन्न राज्यों से प्रमुख सहभागिता: महाराष्ट्र   श्री सुमीत कवाड़े ने नासिक प्याज और अन्य उत्पादों के राष्ट्रीय व्यापार की जानकारी दी। उन्होंने आगामी एक माह में स्टोर स्थापना की योजना साझा की। गुजरात   श्री महेश भाई ने गुजरात के उत्पादों के आपसी व्यापार पर प्रकाश डाला। बिहार   श्री महंत मृत्युंजय दास (राष्ट्रीय संयोजक, संचालन समिति) व श्री केशव प्रसाद (अध्यक्ष, बिहार स्टोर संचालन समिति) ने नए स्टोरों की स्थापना और यूप...