Posts

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

Image
  वैशाली (संवाददाता)। किसानों की आर्थिक उन्नति और ग्रामीण व्यापार को सशक्त बनाने की दिशा में तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ मुद्रिका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा विविपुर चौक, बेलसर (वैशाली) में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के चेयरमैन रजनीश कुमार जंग ने की, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। मुख्य अतिथि के रूप में निर्मलेंदु वर्मा , अध्यक्ष, खादी ग्राम उद्योग उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वृषिण पटेल , पूर्व मंत्री, बिहार सरकार ने किसानों को संगठित होकर कार्य करने और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि शैलेश कुमार सिंह , पूर्व महाप्रबंधक कृभको (उत्तर प्रदेश) रहे। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी किसान मार्ट जैसे प्लेटफॉर्म किसानों को आधुनिक विपणन व्यवस्था से जोड़ने में सेतु का कार्य करेंगे।” इस अवसर पर ई. प्रकाश पांडेय , संस्थापक, तेजस्वी किसान मार्ट ने बताया कि संगठन का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना और उन्हें डिजिटल एवं संगठित व्यापार से जोड़ना है। ...

खुटहनिया में लक्ष्मी गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह की बैठक सम्पन्न

Image
महिलाओं के स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के लिए नई कार्यकारिणी का गठन खुटहनिया (सोनभद्र)। ग्राम पंचायत खुटहनिया में मंगलवार को लक्ष्मी गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह की बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रियंका देवी को अध्यक्ष, अनीता देवी को सचिव तथा पुष्पा देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में समूह की सदस्य प्रियंका कुमारी, उषा देवी, खुशबू देवी, प्रीति देवी, श्वेता त्रिपाठी, शन्नो, रुक्मणि देवी और शांति देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तेजस्वी संगठन न्यास के संस्थापक इंजीनियर प्रकाश पाण्डेय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक करमा जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, चंद्रदेव मौर्या, कृष्ण कांत, अमीन, जय प्रकाश, और इंद्रदेव की विशेष उपस्थिति रही। तेजस्वी संगठन न्यास के संस्थापक ई. प्रकाश पाण्डेय ने बताया “ग्रामीण भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका सबसे अहम है। जब महिलाएँ आत्मनिर्भर बनती हैं, तो परिवार से लेकर राष्ट्र तक विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। लक्ष्मी गणेश आजीविका स्वय...

वैशाली में होगा तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर का भव्य शुभारंभ

Image
मुद्रिका कृषक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय वैशाली, 29 सितम्बर 2025। मुद्रिका कृषक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम विविपुर, प्रखंड पटेही बेलसर, वैशाली द्वारा आज निदेशक मंडल (BOD) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 12 अक्टूबर 2025 को तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर के भव्य शुभारंभ का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी के चेयरमैन श्री रजनीश कुमार ने की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यह आयोजन किसानों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को सीधा बाजार मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर तेजस्वी किसान मार्ट के प्रदेश प्रभारी श्री रमेश कुमार सिंह की प्रमुख उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। बैठक में यह तय हुआ कि शुभारंभ समारोह में किसानों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, साथ ही किसानों को एफपीसी से जुड़ने के लाभ और बाज़ार ...

तेजस्वी किसान मार्ट ने आयोजित की संगोष्ठी: जौ की खेती और किसानों के सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा

Image
नई दिल्ली, 28 सितंबर 2025: देशभर के किसानों और किसान उत्पादक कंपनियों (एफ़.पी.सी.) के लिए तेजस्वी किसान मार्ट ने एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में किसानों को जौ की खेती, तकनीकी मार्गदर्शन, व्यावसायिक अनुबंध और वित्तीय सहायता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, असम सहित कई राज्यों से एफपीसी प्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक का संचालन और अध्यक्षता बैठक का संचालन श्री हिमांशु चतुर्वेदी जी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, तेजस्वी किसान मार्ट) ने किया। अध्यक्षता ई. प्रकाश पाण्डेय जी, संस्थापक तेजस्वी किसान मार्ट, ने की। उन्होंने संगठन की स्थापना, उद्देश्य और किसानों को उत्पादन से विपणन तक सशक्त बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता और विशेषज्ञ सलाहकार श्रीमान विपिन जी (पी.एम.वी. मेल्टिंग्स प्रा. लि.) – जौ की खेती, बीज, बुआई, सिंचाई, खाद प्रबंधन और उत्पाद की खरीदी पर मार्गदर्शन। शैलेन्द्र कुमार सिंह जी, व्यवसाय प्रमुख, एर्डे एग्रो इकोसिस्टम प्रा. लि. – मृदा परीक्षण, बैंक फाइनेंस, प्रशिक्...

क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक आहुत बैठक में प्रद्युम्न ने संभाली जिले की कमान

Image
ओबरा (सोनभद्र) अग्रवाल नगर ओबरा मे अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक आहुत अध्यक्षता ओ पी सिंह ने की। रविवार को आहूत इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह द्वारा नियुक्त जिला अध्यक्ष की कमान प्रदुम्न कुमार सिंह को सौंपी गई। समाज के उत्थान और विकास के लिए जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की, जिसमें समाज के  लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज की बेहतरी का संकल्प लिया । इस अवसर पर अभिषेक सिंह पिंकू, संजय चंदेल, निशांत राठौर, अरुण सिंह, मनोज सिंह, प्रभात सिंह, पवन सिंह, विवेक सिंह, रामकिंकर सिंह, सुनील सिंह, सुशील सिंह, रघुराज सिंह समेत भारी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों ने अपना विचार रखा और समाज के  विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।

भाजपा जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्ययोजना बैठक सम्पन्न

Image
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला कार्ययोजना बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य ने की तथा संचालन का दायित्व जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह गौतम ने निभाया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पंचायत चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का माध्यम है और कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा से इसमें जुटना होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 के बाद जिले में नई नगर पंचायतें और नगर पालिका परिषद के सृजन के साथ सीमा विस्तार किया गया है। इसके चलते कई ग्राम पंचायत और राजस्व ग्राम शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। अब शहरी क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायतों को हटाने तथा शेष ...

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न

Image
लखनऊ/मोहनलालगंज (समेसी, रसूलपुर): किसानों की आय में वृद्धि और उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से तेजस्वी किसान मार्ट के तत्वावधान में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों, कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के प्रतिनिधियों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया। संगोष्ठी में किसानों के उत्पादों के विपणन की चुनौतियों और संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता मनीष कुमार (निदेशक, मोहनलालगंज कृषक विकास उत्पादक कंपनी लिमिटेड) ने की तथा संचालन का दायित्व अजय कुमार मौर्या ने निभाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस. के. सिंह (एरडे एग्रो प्राइवेट लिमिटेड), आयुष अग्निहोत्री (बाजार प्रबंधन विशेषज्ञ)  , हिमांशु चतुर्वेदी (प्रबंध निदेशक, तेजस्वी किसान मार्ट) और इंजीनियर प्रकाश पाण्डेय (संस्थापक, तेजस्वी किसान मार्ट – प्रमुख वक्ता) उपस्थित रहे। बैठक के दौरान किसानों के पारंपरिक उत्पादों—विशेषकर सब्ज़ियों और अनाज—की बिक्री को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक विपणन त...