महाराष्ट्र राज्य की वर्चुअल संगोष्ठी बनी ऐतिहासिक पहल, 12 राज्यों के प्रतिनिधियों ने साझा किए विचार

तेजस्वी किसान मार्ट के तत्वावधान में आयोजित हुई पहली परिचयात्मक संगोष्ठी, एफपीओ व्यापार सहयोग की दिशा में बढ़ा महत्वपूर्ण कदम 22 जून 2025 — तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य की पहली परिचयात्मक वर्चुअल संगोष्ठी ने देशभर के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के बीच नई व्यापारिक संभावनाओं का शुभारंभ किया है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार दिनांक २२-०६-२५ को किया गया, जिसमें महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आपसी व्यापार सहयोग के नए आयामों पर विचार-विमर्श किया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य राज्यों के एफपीओ के बीच मजबूत पारस्परिक व्यापार संबंध स्थापित करना था। इस मंच के माध्यम से किसानों और एफपीओ को स्थानीय कृषि उत्पादों, भंडारण, स्टोर प्रबंधन और विपणन के व्यवहारिक सुझावों का अवसर मिला। इसके साथ ही, सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में राज्यवार व्यापार मेलों और प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हिमांशु चतुर्वेदी, मीडिया प्रमुख श्री राजीव पांडेय, और संस...