बिहार के महापर्व छठ पर एफपीओ द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी पूजन सामग्री।

महंत मृत्युंजय दास जी को महापर्व छठ पूजन संचालन समिति का प्रमुख सर्व सहमति से घोषित किया गया। तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति सदस्य महंत मृत्युंजय दास निर्देशक रूपवाड़ा मड़वन फेड किसान उत्पादक संगठन कार्यलय पता रूपवाड़ा, बिष्णुदत्तपुरा, कर्जा, मुजफ्फरपुर पर आयोजित किया गया। जिसमें तेजस्वी किसान मार्ट के लगभग 25 किसान उत्पादक कम्पनिय सम्मिलत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान महंत मृत्युंजय दास संचालन हर्षवर्धन मिश्रा सीईओ युवा खेतिहर किसान उत्पादक संगठन ने किया मुख्य अतिथि ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमान देव शंकर (गुड्डू) सिंह जी राधेश्याम सिंह कुशावती एफपीओ, नंदलाल गुप्ता कुशीनगर, अंकित सिंह सोनभद्र यूपी से उपस्थित रहे। सर्व प्रथम समस्त सम्मिलित एफपीओ प्रतिनिधियों का आपसी परिचय एवं महापर्व छठ पूजन में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उत्पाद उत्पाद का प्रमुखता से उपयोगिता पर फ़ोकस करते हुए एफपीओ से एफपीओ व्यापार पर केंद्रित चर्चाएं की गई। जिसमे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड प्रदेशो से एफपीओ से एफपीओ व्यापा...