Posts

Showing posts from October, 2024

बिहार के महापर्व छठ पर एफपीओ द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी पूजन सामग्री।

Image
 महंत मृत्युंजय दास जी को महापर्व छठ पूजन संचालन समिति का प्रमुख सर्व सहमति से घोषित किया गया।  तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति सदस्य महंत मृत्युंजय दास निर्देशक  रूपवाड़ा मड़वन फेड किसान उत्पादक संगठन कार्यलय पता रूपवाड़ा, बिष्णुदत्तपुरा, कर्जा, मुजफ्फरपुर पर आयोजित किया गया। जिसमें तेजस्वी किसान मार्ट के लगभग 25 किसान उत्पादक कम्पनिय सम्मिलत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान महंत मृत्युंजय दास संचालन हर्षवर्धन मिश्रा सीईओ युवा खेतिहर किसान उत्पादक संगठन ने किया मुख्य अतिथि ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमान देव शंकर (गुड्डू) सिंह जी राधेश्याम सिंह कुशावती एफपीओ, नंदलाल गुप्ता कुशीनगर, अंकित सिंह सोनभद्र यूपी से उपस्थित रहे। सर्व प्रथम समस्त सम्मिलित एफपीओ प्रतिनिधियों का आपसी परिचय एवं महापर्व छठ पूजन में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उत्पाद उत्पाद का प्रमुखता से उपयोगिता पर फ़ोकस करते हुए एफपीओ से एफपीओ व्यापार पर केंद्रित चर्चाएं की गई। जिसमे  उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड प्रदेशो से एफपीओ से एफपीओ व्यापा...

राष्ट्रीय वर्चुअल बैठक कर एफपीओ के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया।

Image
यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन (एफपीओ) एवं तेजस्वी संगठन न्यास द्वारा संचालित तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में वर्चुअल बैठक कर  FPO को किया गया जगरूक बैठक का संचालन ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा किया गया मुख्य वक्ता के रूप में हिमांशु चतुर्वेदी राष्ट्रीय संगठनमंत्री तेजस्वी किसान मार्ट रहे। सर्वप्रथम बिहार प्रदेश की निगरानी समिति के सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक कर FPO द्वारा किसानों को जागरूक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजनवो पर वृहद चर्चा की गई। बिहार प्रदेश से आशोक कुमार, शैलेन्द्र कुमार,  प्रकाश कुमार तिवारी, डायमंड कुमार, नंदलाल कुमार, निखिल रोशन, ज्योति प्रकाश,बिहार के प्रभारी गुड्डू सिंह जी रहे। मध्यप्रदेश में राजाराम पटेल, अर्जुन चडार, पुरषोत्तम पटेल, दीपक राय, कमलेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार कानूनगो, रामेश्वर यादव, बृजकिशोर तिवारी, और उत्तर प्रदेश से गिरिराज सिंह, हितेश चौधरी, गुड्डू सिंह, अखिलेश शुक्ला, गौरव सिंह सम्मिलित रहे। तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य उत्पादक से उपभोक्ता के सफर में एफपीओ ...

यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन कर 150 किसानों को किया गया सम्मानित

Image
 सवांददाता- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र स्थित महाविद्यालय कसया कला में यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा 7 अक्टूबर को एक भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 300 किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें 150 एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) के सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के चैयरमैन दिनेश प्रसाद पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक राजेश मिश्रा ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह वैद्य ने किया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देना और उन्हें नए अवसरों से अवगत कराना था। इसके लिए मुख्य अतिथि कृषि उप निदेशक जय प्रकाश ने अपने वक्तव्य में किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों और नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आधुनिक कृषि तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर किसान अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसानों को फसलों की विविधता पर जोर देने की सलाह दी, ताकि वे जोखिम से बच सकें और अधिक मुनाफा कमा सकें...

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

Image
      नरैनी -  पंचायत भवन डढ़वा मानपुर फतेहगंज में बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) के तत्वावधान में आयोजित 'वार्षिक आम सभा (AGM) संपन्न हुई। भारत सरकार की 10 हज़ार एफपीओ परियोजना के तहत स्थापित बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी अपने ब्लॉक के एनआरएलएम में बने समूह की दीदियों का' महिला किसान उत्पादक संगठन है, जो कि अपने शेयर धारक जुड़ाव के प्राथमिक चरणों में ही 460 किसानों की संख्या पार कर चुका है। किसान उत्पादक संगठन अपने अंशधारक किसानों को खेती में निवेश मूल्य (इनपुट कास्ट) में कमी और उपज का अच्छा रेट दिलाने का काम करता है, साथ ही विभिन्न सहायक कंपनियों द्वारा खेती की आधुनिक तकनीकें भी उपलब्ध करवाता है।                   कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नरैनी के ब्लॉक प्रमुख मनफूल पटेल जी ने महिला किसानों को संगठित होकर बिचौलियों से मुक्त होने तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के किसान हितैषी विचार को सराहा। बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला महामंत्री अरुण पटेल ने एफपीओ से होने वाले फायदों को रेखांकित...